46 लाख के इनामी दो महिला सहित 11 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

0
121

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों को शनिवार को उस समय गहरा झटका लगा जब 43 लाख रुपये की इनामी में दो महिला समेत नौ हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले दो नक्सलियों पर आठ-आठ और चार नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इन 43 लाख का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों के विरूद्ध जिले के अलग-अलग थानों कई मामले दर्ज हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है।