छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 117 नए मामले मिले, एक संक्रमित की मौत

1
285

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 117 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 11,73,973 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चार लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 149 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में आज कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,73,973 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,59,064 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 796 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,113 लोगों की मौत हुई है।

1 COMMENT

  1. I am really impressed with your writing talents and also with the format to your weblog. Is this a paid subject or did you modify it yourself? Anyway stay up the excellent quality writing, it is uncommon to see a nice blog like this one today!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here