छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रेशर बम की चपेट में आकर 15 वर्षीय लड़का घायल

0
10

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रेशर बम में विस्फोट होने से 15 वर्षीय एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेंड्रा–कोरचोली गांव के जंगल में प्रेशर बम में विस्फोट होने से राम पोटाम गंभीर रूप से घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि आज कोरचोली गांव के नदीपारा का निवासी राम पोटाम सुबह लेंड्रा–कोरचोली जंगल की ओर गया था। जब वह जंगल में था तब वह माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम के संपर्क में आ गया, जिससे बम में विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने बताया कि प्रेशर बम में विस्फोट होने के कारण राम के पैर में गंभीर चोट आई है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायल राम पोटाम का केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 222 वीं बटालियन के शिविर में प्राथमिक उपचार किया गया तथा बेहतर इलाज के लिए उसे बीजापुर के जिला अस्पताल में भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल के जवान लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं तथा बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से जंगल के क्षेत्रों में आवागमन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने, किसी भी संदिग्ध वस्तु, गतिविधि या सामग्री की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस थाना अथवा सुरक्षा शिविरों को देने की अपील की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादी अक्सर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए कच्चे रास्तों पर बारूदी सुरंग लगाते हैं। बस्तर क्षेत्र में पहले भी आम नागरिकों को माओवादियों द्वारा बिछाई गई बारुदी सुरंगों या प्रेशर बमों से नुकसान हो चुका है। पिछले साल बस्तर क्षेत्र में, जिसमें बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं, माओवादी हिंसा, जिसमें प्रेशर बम में धमाके भी शामिल हैं, में 46 लोगों की जान चली गई।