छत्तीसगढ़ के कोरबा में जंगली हाथी के हमले में 22 वर्षीय युवक की मौत

0
37

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथी के हमले में 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के पसान वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कुम्हारीसानी गांव के जंगल में जंगली हाथी ने रामदयाल गोड़ की जान ले ली। उन्होंने बताया कि गोड़ आज सुबह लगभग छह बजे जब गांव के बाहरी हिस्से में जंगल की ओर गया था तब एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में गोड़ की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग को जब घटना की सूचना मिली तब घटनास्थल के लिए वन विभाग के दल को रवाना किया गया। बाद में दल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कटघोरा वन मंडल के अधिकारी कुमार निशांत ने बताया कि वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है। वन्य प्राणी के हमले में जनहानि पर शासन द्वारा छह लाख रुपये क्षतिपूर्ति दिए जाने का प्रावधान है। शेष पांच लाख 75 हजार रुपये कार्यवाही पूरी होने के बाद दिये जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि युवक पर हमला करने वाला हाथी वर्तमान में पसान और मरवाही परिक्षेत्र के बीच घूम रहा है। वन विभाग हाथी की निगरानी कर रहा है। ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने तथा सतर्क रहने की सलाह दी गई है।