रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों को नए वर्ष से आगामी पांच वर्ष तक मुफ्त चावल देने का फैसला किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कदम से 67 लाख से अधिक लाभार्थियों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि राज्य में उचित मूल्य दुकानों से गरीब परिवारों को नए साल जनवरी 2024 से दिसंबर 2028 तक चावल निःशुल्क मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश के बाद राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिया है।