Chhattisgarh Covid : छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 82 नए मामलों की पुष्टि, जानें कहां कितने मिले केस

1
216

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 82 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,53,552 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज छह व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, वहीं 65 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 82 नये मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 32, दुर्ग से चार, राजनांदगांव से एक, बालोद से दो, बेमेतरा से तीन, धमतरी से चार, बिलासपुर से आठ, रायगढ़ से दो, मुंगेली से एक, सूरजपुर से तीन, कोंडागांव से एक, दंतेवाड़ा से एक और कांकेर से नौ मामले हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,53,552 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,38,873 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 643 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,036 लोगों की मौत हुई है।

1 COMMENT

  1. I’m really impressed with your writing talents as well as with the layout to your blog. Is this a paid subject or did you customize it your self? Either way stay up the nice quality writing, it’s rare to see a nice weblog like this one these days!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here