बिहार में हत्या कर युवक फरार, छत्तीसगढ़ में हुआ गिरफ्तार

39
312

बिहार में हत्या के एक मामले में वांछित 40 वर्षीय एक शख्स को छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले से रविवार को गिरफ्तार किया गया। दुर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय ध्रुव ने बताया कि तीन महीने से फरार आरोपी आफताब आलम को दुर्ग के जमुल थाना क्षेत्र के धौड़ गांव से बिहार पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के सिर पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था।

एएसपी ने बताया कि आलम गांव में अपने रिश्तेदार के घर में छुपा हुआ था और उसके ठिकाने की खबर मिलने पर बिहार की पुलिस ने दुर्ग के अधिकारियों से संपर्क किया। ध्रुव ने बताया कि सूचना के मुताबिक, इस साल अप्रैल में सीवान जिले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि उसे ट्रांज़िट रिमांड पर बिहार ले जाया जा रहा है।

39 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here