छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आज 75 किलोमीटर की निकालेगी लंबी पदयात्रा

0
192
congress
congress

छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस सोमवार को राजधानी रायपुर में आजादी गौरव पदयात्रा का समापन करेगी। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित 75 किलोमीटर लंबी पदयात्रा का समापन 15 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे रायपुर के गांधी मैदान में होगा।

शुक्ला के मुताबिक, समापन कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत अन्य नेता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि आजादी की हीरक जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देशभर में आजादी गौरव पदयात्रा का आयोजन किया है। शुक्ला के अनुसार, इस दौरान छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों में आजादी गौरव पदयात्रा निकाली गई और प्रत्येक विधानसभा में 75 किलोमीटर की पदयात्रा की गई। उन्होंने बताया कि आजादी गौरव पदयात्रा के दौरान आजादी की लड़ाई में शामिल स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया तथा उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। शुक्ला के मुताबिक, आजादी गौरव पदयात्रा में आज के युवाओं को स्वतंत्रता सेनानियों की वीरगाथा से भी अवगत कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here