छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, बघेल सरकार ने पांच प्रतिशत तक बढ़ाया महंगाई भत्ता

103
436

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दीपावली के पहले राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की और बढ़ोत्तरी कर दी हैं। मुख्यमंत्री और वत्ति विभाग के भारसाधक मंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वित्त विभाग ने आज डीए में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया। डीए की बढ़ी हुए दर चालू अपक्टूबर माह से ही प्रभावी होगी। बढ़े हुए महंगाई दर की राशि का 01 अक्टूबर 22 से नगद भुगतान किया जाएगा। डीए में पांच प्रतिशत की वृद्धि के बाद प्रदेश में सातवें वेतनमान से वेतन पाने वालों को 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। महंगाई भत्ते में वृद्धि का यह आदेश यूजीसी, एआईसीटीई और आकस्मिकता से वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए भी लागू होगा।

राज्य शासन ने छठवें वेतनमान से वेतन पाने वालों की महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब उन्हें 189 प्रतिशत महंगाई भत्ते की जगह 201 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वित्त विभाग ने राज्य शासन के सभी विभागों, अध्यक्ष, राजस्व मंडल बिलासपुर, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को महंगाई भत्ते में वृद्धि के संबंध में परिपत्र जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों को अगस्त-22 से 28 प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा था। वहीं छठवें वेतनमान वालों को 189 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था।

103 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here