छत्तीसगढ़ में दुर्लभ प्रजाति के कछुए की तस्करी, पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार

1
175

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलिस ने दुलर्भ प्रजाति के कछुए की तस्करी करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने सेामवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के नेवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैत्री बाग के करीब पुलिस ने दुलर्भ प्रजाति का कछुआ इंडियन फ्लैप सेल टर्टल की तस्करी करने के आरोप में दुर्ग निवासी कमलेश यादव, महाराष्ट्र के नागपुर निवासी देवीदास मेश्राम, मनीष कौशिक, दुर्ग निवासी निखिल टंडन, नागपुर निवासी ओमप्रकाश वैष्णव और श्रीराम शिव प्रसाद आसेकर को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है तथा संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। रविवार को जब पुलिस दल गस्त पर था तब उन्होंने एक संदिग्ध वाहन को रोक लिया और उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान जब वाहन की तलाशी ली जा रही थी तब उसमें सवार लोग भागने लगे। जिन्हें पुलिस दल ने पकड़ लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया जब वाहन सवार लोगों की तलाशी ली गई तब उनमें से एक कमलेश यादव से लगभग 3.5 किलोग्राम का एक कछुआ बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जब उनसे पूछताछ की गई तब उन्होंने बताया कि वह नागपुर से कछुआ लेकर आए थे तथा धमतरी जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कछुआ और आरोपियों को वन विभाग को सौंप दिया गया है और उनके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

1 COMMENT

  1. Howdy! Do you know if they make any plugins to help with SEO?

    I’m trying to get my site to rank for some
    targeted keywords but I’m not seeing very good gains. If
    you know of any please share. Many thanks! You can read
    similar article here: Warm blankets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here