दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नंदनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ननकट्टी और कोड़िया गांव के बीच बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पोखरज वर्मा (40), देवानंद यादव (30) और सूर्या साहू (45) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि मेदेसरा गांव निवासी पोखराज, देवानंद और सूर्या किसी कार्य से जिला मुख्यालय, दुर्ग गए थे। उन्होंने बताया कि शाम को लौटते समय ननकट्टी और कोड़िया गांव के बीच एक पुल पर उनकी मोटरसाइकिल और बस के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना से नाराज ग्रामीणों ने बस में तोड़ फोड़ कर दी और पुलिस के समझाने पर वे शांत हुए। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद बस चालक फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।