छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार में सवार एक पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर ने बताया कि दुर्घटना रायपुर के निमोरा में हुई, जब पति-पत्नी और उनके 13 महीने के जुड़वां बच्चे बिलासपुर से धमतरी की ओर जा रहे थे। धमतरी रायपुर जिले से लगभग 90 किमी दूर है।
अधिकारी ने कहा कि एक वाहन ने पीड़ितों की कार को टक्कर मार दी। कार में सवार पुलिस कांस्टेबल विजय राजपूत (35) घायल हो गए और उनकी पत्नी आरती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घायल कांस्टेबल को धमतरी के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि कार चालक की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।