हमारी मातृ भाषा हमारा अभिान, सीएम बघेल ने 13 छत्तीसगढ़ी साहित्यकारों को किया सम्मानित

0
157

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर 10 छत्तीसगढ़ी भाषा के साहित्यकारों की रचनाओं का विमोचन किया, जबकि 13 साहित्यकारों को सम्मानित किया। सीएम बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में कहा कि छत्तीसगढ़ी हमारी मातृ भाषा और हमारा अभिमान है जिसको संवारने और आगे बढ़ाने का काम छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार द्वारा लगातार किया जा रहा है। सीएम बघेल ने कहा कि उनकी सरकार ने अरपा पैरी के धार को राजगीत बनाया और सरकारी स्कूलों में छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई लिखाई शुरू करवाई।

उन्होंने कहा कि हर छत्तीसगढ़िया की जिम्मेदारी है कि वो छत्तीसगढ़ी को आगे बढ़ाने का काम करे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन स्थानीय तीज त्योहारों और खेलों को बढ़ावा देकर देश दुनिया में छत्तीसगढ़ी को पहचान दिलाने का काम कर रही है। उन्होंने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी एवं संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here