छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने बस्तर मंडल के विभिन्न जिलों में तैनात 77 पुलिसकर्मियों को ‘आउट ऑफ टर्न’ पदोन्नति देकर नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में उनकी सेवा को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति का आदेश छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा की ओर से शनिवार को होली के अवसर पर जारी किया गया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के जवानों को ‘आउट ऑफ टर्न’ पदोन्नति दी जा रही है।
बस्तर मंडल में सात जिले-दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव,सुकमा और कांकेर हैं। अधिकारी ने कहा कि इन पदोन्नत 77 कर्मियों में से 21 जवान बीजापुर में तैनात हैं और दो महिला कांस्टेबल – रेशमा कश्यप और सुनैना ठाकुर – दंतेश्वरी फाइटर्स से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि ‘दंतेश्वरी फाइटर्स’ केवल महिलाओं का नक्सल रोधी दस्ता है जो राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात है।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?