छत्तीसगढ़ में कार्रवाई, चार नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
141

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से तीन 2014 में घात लगाकर किए गए उस हमले में कथित तौर पर शामिल थे, जिसमें 14 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि रविवार को सुरक्षा बलों ने अलग-अलग अभियानों में बरसे पोज्जा, पोदियाम देवा और सोडी भीमा को टोंडमरका गांव के जंगलों से पकड़ा, जबकि पोदियाम मुक्का उर्फ ​​मुकेश को चिंतागुफा के पिडमेल गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। शर्मा ने कहा, “पोज्जा, पोदियाम देवा और सोडी भीमा 2014 के कसलपाड हमले में शामिल थे, जिसमें 14 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी। मुकेश सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने में संलिप्त था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here