छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में डायरिया से एक महिला की मौत हो गई है तथा 45 अन्य बीमारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शहर के चांटीडीह इलाके में डायरिया से 72 वर्षीय कमला मिश्रा की मौत हो गई तथा 45 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिलासपुर शहर स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) के कुलसचिव डॉक्टर के के सहारे ने बताया कि शुक्रवार को शहर के चांटीडीह क्षेत्र से 41 मरीज अस्पताल पहुंचे थे, सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत थी । इलाज के दौरान कमला मिश्रा की मृत्यु हो गई।
सहारे ने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र के 14 बच्चों समेत 40 लोगों को तथा शनिवार को पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया। बिलासपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश शुक्ला ने बताया कि चांटीडीह क्षेत्र में लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत के बाद शुक्रवार को क्षेत्र में 52 घरों की जांच की गई थी। शुक्ला ने बताया कि आशंका है कि जल-आपूर्ति के लिए बिछाए पाइप में लीकेज के कारण नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में पहुंच गया, इससे बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए। उन्होंने बताया कि इलाके में टैंकरों के माध्यम से साफ पानी की आपूर्ति की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने शनिवार की सुबह चांटीडीह वार्ड का दौरा किया। स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर निगम ने भी वहां एक शिविर की स्थापना की है। इलाके में घर-घर जाकर लोगों को डायरिया और उल्टी–दस्त से बचने की दवाइयां दी जा रही है।