सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ के लिए केंद्र से मांगे छह हजार करोड़, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

0
93

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य का बकाया छह हजार करोड़ रुपए देने की मांग की है। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर भारत सरकार द्वारा लंबित देनदारियों की ओर ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, वर्तमान स्थिति में भारत सरकार/भारतीय खाद्य निगम के स्तर पर राज्य की एजेंसियों की लम्बित देनदारियां लगभग छह हजार करोड़ रुपये की हो चुकी हैं।

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि केन्द्रीय भंडार में राज्य सरकार की ओर से जमा चावल के बाद बचे शेष धान उपयोग पर भी राज्य सरकार को बड़ी हानि उठानी पड़ती है, जिसकी भरपाई भारत सरकार द्वारा नहीं की जाती है। इससे राज्य सरकार को अतिरिक्त आर्थिक भार वहन करना पड़ता है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वह स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश देने का कष्ट करें कि वे राज्य की एजेंसियों की लम्बे समय से लम्बित सभी देनदारियों की समय-सीमा निर्धारित कर निराकरण करें तथा राज्य के विधिक क्लेम की राशि शीघ्र राज्य सरकार को अन्तरित करने के लिए जरूरी कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here