दिल्ली में लगा फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर, 330 लोगों को मिला चश्मा, 12 लोगों को दी गई कान की मशीन

0
148

नई दिल्ली। मयूर विहार ज़िले के कोडंली वार्ड में आज आओ साथ चलें संस्था की तरफ़ से रविवार को विशाल मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में संस्था द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। कैंप में सभी तरह की बीमारियों के परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विष्णु मित्तल ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और समय रहते बीमारी का पता चलने पर रोग से बचाव के जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य जांच शिविर को प्रिवेंटिव हेल्थकेयर के लिए जरूरी बताया। कार्यक्रम के दौरान 330 लोगों को चश्मा वितरित किए गए एवं 12 लोगों को कान की मशीन दी गई। कार्यक्रम संयोजक निगम पार्षद मुनेश डेडा व विरेंद्र डेडा जी द्वारा किया गया था। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु मित्तल के अलावा ज़िला अध्यक्ष विरेंद्र धामा , पूर्व ज़िला अध्यक्ष रामचरण गुजराती , मंडल अध्यक्ष संजीव भदौरिया , सुनील चौहान व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here