दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक लाख रुपये के इनामी मिलिशिया कमांडर समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि अयाता कोर्रम उर्फ हड़मा, भीमा हेमला, देवा हेमला, देवा कोवासी और मासा मडकम 2017 से 2022 के बीच जिले में नक्सली हिंसा की कई घटनाओं में शामिल थे। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कहा कि शनिवार को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 15वीं बटालियन के नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पांचों को हिरासत में लिया गया। एक लाख रुपये का ईनामी नक्सली कोर्रम निलावाया पंचायत मिलिशिया का कमांडर था, जबकि भीमा हेमला इसका जनताना सरकार सदस्य था।