छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

0
66

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ ओरछा थानाक्षेत्र के अंतर्गत गोमागल गांव के पास जंगल में हुई, जहां सुरक्षाकर्मियों की एक टीम शुक्रवार शाम को नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होंने कहा कि माओवादियों की नेलनार क्षेत्र समिति के सचिव अरब उर्फ ​​कमलेश, स्थानीय संगठन दस्ते (एलओएस) के कमांडर सोमडू और क्षेत्र में अन्य माओवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया था।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी के बाद मौके से दो नक्सलियों के शव, एक प्वाइंट 12 बोर की बंदूक बरामद की गई। अधिकारी ने बताया कि मृत नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और आस-पास के इलाकों में तलाशी जारी है। इस सप्ताह की शुरुआत में, राज्य के सुकमा जिले में मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) इकाई के दो जवानों सहित तीन जवान शहीद हो गए थे और 15 अन्य घायल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here