छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, नक्सल शिविर ध्वस्त, सामान बरामद

0
63

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने माओवादी शिविर को ध्वस्त कर दिया तथा बड़ी संख्या में नक्सली सामान बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सरहदी क्षेत्र पीड़िया और इतावार गांवों की पहाड़ियों में गंगालूर एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर 20 फरवरी को डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन और डीआरजी दंतेवाड़ा के संयुक्त दल को नक्सली विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 21 फरवरी को सुरक्षाबल के जवान इतावार गांव की पहाड़ी के करीब पहुंचे तब लगभग 80 की संख्या में सशस्त्र माओवादियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की एवं कुछ देर बाद नक्सली वहां भाग गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 21 फरवरी को ही डीआरजी बीजापुर का दल जब लेण्ड्रा-कोरचोली गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया, फिर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद नक्सली वहां से भाग गए। इस मुठभेड़ में कुछ माओवादियों के घायल होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने माओवादी शिविर को ध्वस्त कर दिया तथा करीब के इलाके से नक्सली वर्दी, पिट्ठू, बर्तन, सोलर प्लेट, पॉलिथिन, दवाईयां और भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी का सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here