छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि कल देर रात जनपद सदस्य एवं सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरूपति कटला पारिवारिक विवाह समारोह में बीजापुर से 15 किमी दूर तोएनार ग्राम गए हुए थे। समारोह से निकलते समय अचानक 4-5 नक्सली विवाह स्थल में घुस आए और उन पर ताबड़तोड़ हथियार से प्रहार कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें जिला अस्पताल लाया जा रहा था, मगर रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तोएनार निवासी तिरूपति कटला पिछले एक साल से नक्सली दहशत के चलते बीजापुर में रह रहे थे। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।