रायपुर। प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के चार शहरों के लिए 240 बस को मंजूरी मिली है। अधिकारियों ने बताया कि शहरों में सार्वजनिक परिवहन के ढांचे को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ‘पीएम ई-बस सेवा’ योजना शुरू की गई है, जिसके तहत राज्यों को शहरों की जनसंख्या के आधार पर बस की संख्या निर्धारित की गई है जिसके अनुसार रायपुर को 100, दुर्ग-भिलाई को 50, बिलासपुर को 50 तथा कोरबा के लिए 40 ई-बस मंजूर हुई हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, हमारे राज्य में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत से शहरी परिवहन में क्रांति आएगी। यह पहल हमें पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक कदम आगे ले जाती है।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को इसके लिए बधाई दी है तथा भविष्य में अन्य शहरों को भी इस योजना में शामिल करने के लिए प्रयास करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की मंशा है कि यह योजना शहरों में मेट्रो के विकल्प या उसके सहयोगी साधन के रूप में विकसित हो जिससे लोगों को किफायती, भरोसेमंद और सुगम परिवहन की सुविधा मिले। ‘पीएम ई-बस सेवा’ योजना पिछले साल अगस्त में शुरू की गई थी।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.