छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने हथियार और विस्फोटक किए बरामद

0
39

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षबलों ने नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भेजी थाना क्षेत्र के कनपरराजू और मेट्टा गांव के मध्य जंगल में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि भेजी थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद आज एलारमड़गू, कोलाईगुड़ा और डब्बाकोंटा स्थित शिविर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दल को कोसनपारा, कनपराजू, मेट्टा और आसपास जंगलों में गश्त के लिए रवाना किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि दल जब सुबह लगभग सवा छह बजे कनपरराजू और मेट्टा गांव के मध्य जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि दोनों ओर से लगभग 20 मिनट तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए और बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी में वहां से एक बोल्ट एक्शन राइफल, एक सिंगल शॉट राइफल, एक देसी कट्टा, दो हथगोले, एके-47 राइफल की तीन मैगजीन, डेटोनेटर और अन्य सामान बरामद किए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here