छत्तीसगढ़ के सुकमा में बिजली गिरने से दो की मौत,एक घायल

0
41

छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले में शुक्रवार को बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। दरअसल सुकमा जिले के ज्यादातर लोगों की आय का जरिया खेती-किसानी है। आरगट्टा के दो भाई व बहन अपने खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक बारिश होने पर दोनों बारिश से बचने के लिये पेड़ का सहारा ले कर खड़े हुये, तभी अचानक बिजली गिरी जिसमें बहन की मौत हो गई जबकि भाई घायल है।

घायल भाई का इलाज दोरनापाल अस्पताल में जारी है। वही दूसरा मामला युवक वेट्टी सतीस अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था जो अपने घर कांकेरलंका जा रहा था, तभी अचानक बारिश होने लगी बारिश से बचने के लिये पेड़ नीचे गया। अचानक बिजली गिरने से युवक की मौत हो गयी। कोंटा एसडीएम अब्बास खान ने बताया कि आज दोरनापाल इलाके के कांकेरलंका और आरगट्टा में बिजली गिरने से दो लोगो की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। घायल युवक का इलाज दोरनापाल में इलाज जारी है।