छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई: नक्सल मुक्त बस्तर अभियान में अब तक 134 माओवादी ढेर

0
29

छत्तीसगढ़ में इस वर्ष नक्सल मुक्त बस्तर अभियान के तहत अब तक कुल 134 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर संभाग में इस साल नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन किए गए हैं, जिनमें सुरक्षाबलों को महत्वपूर्ण सफलताएं मिलीं। उन्होंने कहा कि गत 27 मार्च को बीजापुर जिले में मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली डिप्टी कमांडर समेत छह नक्सली मारे गए थे। गत दो अप्रैल को बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र में 13 नक्सलियों को ढेर किया गया था। इसके बाद 16 अप्रैल को कांकेर जिले के माड़ इलाके में 29 नक्सली मारे गए, जिनमें कमांडर शंकर राव भी शामिल था, जिस पर 25 लाख का इनाम था। उन्होंने बताया कि नक्सल मुक्त बस्तर अब तक के प्रमुख ऑपरेशन में गत 27 मार्च 2024, को बीजापुर में सुरक्षाबलों ने चिपुरभट्टी-पुसबाका के पास वन क्षेत्र में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान छह नक्सलियों को मार गिराया।

वहीं दो अप्रैल को गंगालूर (बीजापुर) में सुरक्षाबलों ने कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में 13 नक्सलियों को ढेर किया। फिर 16 अप्रैल को कांकेर में देश की सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक में कांकेर के माड़ इलाके में 29 नक्सली मारे गए। उन्होंने कहा कि गत 10 मई को बीजापुर में 12 घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया। वहीं गत 15 जून 2024, नारायणपुर में फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों ने छह नक्सलियों को ढेर किया। गत चार अक्टूबर को दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा में हुए ताजा और सबसे बड़े ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए।