छत्तीसगढ़ में सरकार और सुरक्षा बलों की कार्रवाई के कारण लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए नक्सलियों ने ‘जन-अदालत’ के जरिये सुरक्षा बलों की मुखबिरी का आरोप लगाते हुए दो और ग्रामीणों की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ‘जन-अदालत’ लगाकर दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, कोरचोली, रेड्डी इलाके का मामला है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने शनिवार को दो ग्रामीणों का अपहरण किया था। जिसके बाद ‘जन-आदलत’ लगाया गया। इस दौरान दोनों ग्रामीणों को मौत की नींद सुला दी। मृतक ग्रामीण का नाम कमलू कोटाम है। उसके साथ एक और ग्रामीण की भी हत्या कर दी है। शवों का अंतिम संस्कार रविवार को कर दिया गया।