छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गांव के एक तालाब में नहाने गये दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना पोलमी गांव में गौरव केरकेटा (छह) और शिव केरकेटा (चार) एक तालाब में नहाने गए थे। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों डूब गए। दोनों के लाश मिलने के बाद परिवार में हड़कंप मचा है। पाली तानाखार से कांग्रेस के विधायक मोहित राम केरकेटा पोलमी गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजन को सहायता राशि के तौर पर 20,000 रुपये दिए तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपये दिलाने का वादा किया।