छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बाघ के हमले में युवक की मौत

0
102

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कांदुलनार इंद्रावती टाईगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल में शनिवार की सुबह महुआ बीन रहे एक ग्रामीण युवक पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। वन अमला घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहा है। जानकारी के मुताबिक इंद्रावती टाइगर रिजर्व के बीजापुर बफर जोन में ग्रामीण पर टाइगर के हमले की घटना सामने आई।

बताया गया है कि शनिवार की सुबह इंद्रावती टाइगर रिजर्व के बीजापुर बफर जोन क्षेत्र के कांदुलनार के जंगल में महुआ बीनने गये ग्रामीण युवक सेपा कन्ना निवासी कांदुलनार पर टाइगर ने हमला कर दिया। टाइगर के प्राणघातक हमले से ग्रामीण युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अधिकारी हरकत में आ गए है। उपनिदेशक संदीप बलगा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हमारी टीम को तत्काल मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। टीम के लौटने के बाद ही स्थिति की पूरी तरह पुष्टि हो पाएगी।