बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने पांच बारूदी सुरंग बरामद की हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बीजापुर थाना क्षेत्र में गोरना-मनकेली मार्ग से सुरक्षाबलों ने पांच बारूदी सुरंग बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि आज बीजापुर थाना और जैतालुर गांव स्थित सुरक्षा शिविर से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में गोरना-मनकेली गांव रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षाबल का दल क्षेत्र में था तब सुबह लगभग नौ बजे सुरक्षाबलों को मनकेली गांव से आगे कच्चे मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाई गई पांच बारूदी सुरंग की जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने कच्चे मार्ग पर दो-दो किलोग्राम के तीन बारूदी सुरंगों को बीयर की तीन बोतल में तथा तीन और पांच किलोग्राम के दो टिफिन बमों को तीन से पांच मीटर की दूरी पर क्रम से लगाया था और इन बारूदी सुरंगों को कमांड स्वीच से जोड़ा था। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बारूदी सुरंगों को मौके पर ही नष्ट कर दिया है। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली अक्सर सड़क में बारूदी सुरंग लगाते हैं। इससे कई बार आम लोगों तथा मवेशियों को भी नुकसान पहुंचता है।