प्रदेश में नौ नए साइबर थाने खोलेगी छत्तीसगढ़ सरकार

0
26

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं। आमजनों की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये डूबने के बाद इसे लेकर अब प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार सतर्क व सजग नजर आ रही है । सरकार ने इस वर्ष छत्तीसगढ़ में नौ नये साईबर थाने खोलने का फैसला लिया है। जिसके बाद इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए आगामी पांच वर्षों में प्रदेश के सभी जिलों में पृथक साइबर थाने खोले जाने का लक्ष्य भी रखा है। गौरतलब है कि गत एक साल में समूचे प्रदेश में साइबर फ्रॉड के जरिए लोगों से कुल 107 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी हुई है।

इस वर्ष सरकार महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी, जांजगीर-चांपा और जशपुर में साइबर थाने खोलने जा रही है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि इन जिलों में लोगों से ठगी अधिक हुई है। हर जिलों के साइबर थाने में कुल 10 लोगों का सेट-अप होगा और इन थानों में हर तरह के आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। इसके लिए सरकार 100 एस.आई को राज्य के अलग-अलग साइबर थानों में पोस्टिंग भी देगी। जो लोग थाने में पोस्टेड होंगे उन्हें साइबर अपराधों से निपटने के लिए विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी।