हाथी ने तीन साल की बच्ची को सूंड से पटका, बच्ची समेत तीन की मौत

0
29

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा के मोहनपुर गांव में हाथियों ने तीन लोगों पर हमला कर दिया। जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंच गई। जहां वन विभाग की टीम हाथियों को खदेड़ने का प्रयास कर रही थी। रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वनमण्डल में आयदिन हाथियों का उत्पात देखने को मिलते रहता है। हाथी कभी किसानों का खेत उजाड़ते है तो कभी ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार देते है। इसे रोकने में आज पर्यंत वन विभाग को कभी सफलता नहीं मिल पाई है।

एक बार फिर धर्मजयगढ़ वन मंडल के लैलूंगा स्थित मोहनपुर गांव में हाथियों द्वारा मंगलवार देर रात तीन लोगों पर आक्रामक हमला कर दिया जिसकी वजह से तीनों ग्रामीणों को अपनी जान गंवानी पड़ गई। मृतकों में दो ग्रामीणों के साथ ही एक तीन वर्षीय बच्चे के होने की बात भी सामने आई है। वहीं मृतकों को शासन की तरफ से दी जाने वाली 25 हजार की तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई है। ऐसा नहीं है कि यह पहली मर्तबे हुआ है जब हाथियों के हमले से ग्रामीणों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बावजूद इसके वन विभाग हाथियों को रिहायशी इलाकों से दूर रखने कोई दोष इंतजाम करने कामयाब नहीं हो सका है।वन विभाग हाथियों से बचाव को लेकर चाहे लाख मुनादी कराने के दावे कर रहा है लेकिन इसका कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है।