रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर उपराष्ट्रपति पद के लिए छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं को वरीयता दिए जाने की मांग की है। बैज ने शुक्रवार को लिखे पत्र में कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े के बाद उपराष्ट्रपति का पद रक्ति है । अब इस रिक्त पद को लेकर रोज़ नए-नए नामों की चर्चा राजनीतिक गलियारों में हो रही है।
बैज ने पत्र में सर्वप्रथम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशलक्षेम की कामना की। इसके बाद पत्र में निवेदन किया गया, छत्तीसगढ़ ने 11 लोकसभा सीटों में से 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत दिलाई और 10 सांसदों को दिल्ली भेजा है लेकिन इस बात की पीड़ा सभी को है कि तीनों कार्यकाल में इतनी सीटें जीतने के बावजूद भी हमारे प्रदेश को सिर्फ केंद्रीय राज्य मंत्री के पद से संतुष्ट करना पड़ा। इसके आगे उन्होंने यह भी लिखा है, छत्तीसगढ़ में रमेश बैस जैसे अन्य कई बड़े लीडर भाजपा में हैं जिन्हें स्थान दिया जा सकता है।ह्व पत्र की प्रति आज यहां प्रेस को भी जारी की गयी।