रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो दिनों के लिए तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की आंशका व्यक्त की गयी है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है। विभाग की ओर से लोगों को विशेषकर खुले मैदान, पेड़ या बिजली के खंभों के आसपास खड़े होने से बचने की हिदायत दी गई है। बंगाल की खाड़ी में बने हवा के निम्न दबाव क्षेत्र के कारण बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के कई जिलों में आने वाले दिनों में भारी या अतिवृष्टि का पूर्वानुमान जताया गया है। विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तर भाग में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात लगभग 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है। यह सस्टिम अगले 24 घंटे में और मजबूत होकर चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में बदल सकता है। मानसून द्रोणिका (ट्रफ लाइन) श्रीगंगानगर, सिरसा, मेरठ, हरदोई, पटना, जमशेदपुर, दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली है। वहीं, एक और द्रोणिका विदर्भ से होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम तक फैली हुई है, जो 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है। इससे पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार तक उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। बम्हनीडीह में 17 सेंटीमीटर, अकलतरा में 14, घरघोड़ा में 13, बिलासपुर में 12, लोरमी और पेड्रा में 11-11, मस्तूरी और पिपरिया में नौ-नौ, सूरजपुर और बलौदा में आठ-आठ, रायगढ़ और मनोरा में छह-छह, कुरूद में पांच, दुर्ग, रायपुर, पिथौरा, बालोद में चार-चार सेमी बारिश रिकॉर्ड की गयी।