रायपुर। बीती रात हुई बारिश से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश से जनजीवन बुरीतरह प्रभावित है। स्मार्ट सिटी के कई इलाके ऐसे हैं जो जलमग्न है। वहीं शहर के प्रोफेसर कालोनी वासियों का हाल और भी बुरा है उनके घरों में कमर तक पानी भर गया है। इसके चलते लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस जलभराव से खफ़ा लोगों ने शनिवार को मुंबई-हावड़ा हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। ये जाम लगभग दो घंटे से भी कम समय का हुआ लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इतनी देर में ही मुख्यमार्ग पर लगभग 10 किलोमीटर से लंबा जाम लग गया था ।
कालोनीवासियों के सड़क पर बैठ जाने की जानकारी जिला प्रशासन को नहीं थी जिसके बाद ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। तब कुछ ट्रैफिक के जवान वहां पहुंचे और उसके बाद बढ़ते जाम को देखकर प्रशासन भी तत्काल हरकत में आया और पुलिस बल चक्काजाम हटाने पहुंचा। काफी मान मनौव्वल के बाद लोगों को सड़कों से हटाया गया। कालोनी वाले ने बताया कि बारिश में वे पानी की समस्या से बहुत परेशान है क्योंकि एक नाला तकनीकी दृष्टिकोण से गलत बनाया गया है, जिसके कारण पानी का निकासी नहीं हो पाता है, जिसके कारण बरसात में हल्की वर्षा होने के कारण यहां पर पानी भर जाता है। बरसात के दिनों में घरों के अंदर पानी भर जाता है और घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फ्रिज,टीवी,वाशिंग मशीन खराब हो जाते हैं।