छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई: दो लाख के इनामी सहित पांच नक्सलियों को जवानों ने किया गिरफ्तार

0
34

सुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ख़िलाफ़ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो लाख के इनामी सहित पांच नक्सलियों को जवानों ने गिरफ्तार किया है। जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इन नक्सलियों में एक पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। नक्सलियों की गिरफ्तारी सुकमा पुलिस के नक्सल उन्मूलन अभियान का हिस्सा है, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाया जा रहा है। चिंतलनार पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मिलकर जिले में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

ये दोनों नक्सली जगरगुंडा एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य हैं। गौरतलब है कि इन नक्सलियों पर इस साल 19 जून को तीमापुरम गांव के एक ग्रामीण मुचाकी हितेश को पुलिस का मुखबिर होने के शक में अगवा कर मारने की कोशिश करने का आरोप है. उन्होंने हितेश को लाठी-डंडों से पीटा और गला दबाकर मरा हुआ समझकर छोड़ दिया था इस मामले में अब तक कुल चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और कैंप टेकलगुडेम के सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने अलीगुड़ा और जोनागुड़ा गांवों के आसपास तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान जिन तीन नक्सलियों को पकड़ है उनमें सोड़ी नंदू उर्फ भीमा (30) निवासी- इत्तापारा, जोनागुड़ा है। वह मिलिशिया कमांडर था और इस पर दो लाख का इनाम रखा गया था।

पुनेम कोसा (30) निवासी- बुरकापारा, जोनागुड़ा, मड़कम पोदिया (30) निवासी- इत्तापारा, अलीगुड़ा दोनों भी मिलिशया सदस्य हैं। गिरफ्तार किए गए इन तीनों नक्सलियों ने 23 जून, 2024 को तिम्मापुरम गांव के पास 201वीं कोबरा बटालियन के ट्रक को आईईडी विस्फोट से उड़ाने की घटना में शामिल होने की बात कबूल की है। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे।पुलिस ने इन नक्सलियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई एक बैटरी भी बरामद की है। इन सभी पर पहले से ही जगरगुंडा थाने में हत्या और अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। इन्हें माननीय विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से न्यायिक रिमांड मिलने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। सुकमा डीएसपी परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवानों ने दो लाख के इनामी सहित पांच नक्सलियों को जवानों ने गिरफ्तार किया है और न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।