छाल रेंज में हाथियों का आतंक जारी, पोल्ट्री फार्म में घुसा हाथी

0
7

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के छाल रेंज के एडु गाँव में गुरुवार देर रात एक हाथी अचानक एक पोल्ट्री फार्म में घुस गया, जिससे गाँव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सायरन बजाया, जिसकी तेज आवाज सुनकर हाथी धीरे-धीरे जंगल की ओर लौट गया। गौरतलब है कि छाल रेंज और आसपास के गाँवों में हाथियों का झुंड लगातार आते रहता है।

कई बार हाथी फसलों और घरों को भी नुकसान पहुँचा चुके हैं। हालाँकि इस बार ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी एक हाथी राइस मिल में घुस गया था, जिसे ग्रामीणों ने सूझबूझ से भगाकर जंगल की ओर खदेड़ दिया था। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और अब सवाल ये है कि आखिर हाथियों का यह आतंक कब थमेगा।