छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, कई जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी

0
27

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई ज़िलों में सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग, रायपुर केंद्र के आज जारी ताज़ा नाउकास्ट चेतावनी के अनुसार राज्य में यह सुबह 07:20 बजे से लेकर 10:20 बजे तक प्रभावी रहेगी। मौसम विभाग में जिन क्षेत्रों के लिए यह चेतावनी जारी करी है उनमें सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर सहित लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने किसानों को सुझाव दिया है कि वह अपनी फसलें खुले में ना रखे हैं। बारिश की वजह से उनकी फसलों को नुकसान हो सकता है। विभाग ने कहा फिसलन भरी सड़कों और कम दृश्यता की वजह से यातायात में 10:15 मिनट की देरी हो सकती है। मौसम विभाग ने आम जनता से अपील की है कि मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें और सावधानी बरतें।