राजीव भवन में ईडी की एंट्री, कांग्रेस महामंत्री गैदु को थमाए दस्तावेज

0
14

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम अचानक पहुंची। टीम ने कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदु को सुकमा कांग्रेस भवन प्रकरण से जुड़ी चालान की प्रति सौंपी। ईडी अधिकारियों ने दस्तावेज सौंपकर औपचारिक प्रक्रिया पूरी की और इसके बाद टीम वापस लौट गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से कांग्रेस दफ्तर में हलचल का माहौल देखने को मिला। फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।