छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित दर्री इलाके के इंदिरा नगर बस्ती में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिस्तर पर सो रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों को जहरीले सर्प ने डस लिया। घटना में पिता और मासूम पुत्र की मौत हो गई, जबकि माँ जिंदगी और मौत से जूझ रही है। जानकारी के अनुसार, मृतक 52 वर्षीय चूड़ामणि भारद्वाज, उनकी पत्नी 40 वर्षीय रजनी उर्फ नीता भारद्वाज और दस वर्षीय बेटा प्रिंस भारद्वाज एक ही बिस्तर पर सो रहे थे। रात के समय जहरीले सर्प ने पहले पिता को डसा, जिसे उन्होंने मामूली कीड़ा काटने की बात समझकर अनदेखा कर दिया। कुछ ही देर बाद बेटे को भी डस लिया गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर माँ उठीं तो सर्प ने उन्हें भी डस लिया।
तीनों की हालत बिगड़ने पर परिजन तत्काल उन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए। परिजनों का आरोप है कि जब वे गोपालपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो अंदर से ताला बंद मिला। करीब आधा घंटे आवाज देने के बाद दरवाजा खोला गया। इसके बावजूद केंद्र में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध नहीं था और उन्हें वापस लौटा दिया गया। बाद में इलाज के दौरान पिता और पुत्र की मौत हो गई, जबकि माँ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक चूड़ामणि भारद्वाज बालको पावर प्लांट में ठेका कर्मी थे और मासूम प्रिंस कक्षा तीसरी का छात्र था। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।