छत्तीसगढ़ के सुकमा में माओवादियों की हथियार और विस्फोटक बनाने वाली प्रमुख इकाई नष्ट की गई

0
33

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की हथियार और विस्फोटक बनाने वाली इकाई को ध्वस्त कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में जारी नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान मेट्टागुड़ा क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर शुक्रवार को जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन की टीम को ईरापल्ली और कोईमेंटा गांव की ओर रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल के जवान क्षेत्र में थे, तब उन्हें जंगल-पहाड़ियों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए संचालित हथियार और विस्फोटक सामग्री बनाने वाली इकाई की जानकारी हुई जिसे सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से हथियार निर्माण और विस्फोटक तैयार करने के लिए प्रयुक्त भारी मात्रा में उपकरण तथा विस्फोटक सामग्री बरामद की है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को बड़ी क्षति पहुंचाने के लिए हथियार और विस्फोटक सामग्री निर्माण इकाई संचालित की जा रही थी। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियानों से नक्सलियों को गहरा नुकसान हुआ है तथा भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां और तेज होंगी।