प्रदेश नेतृत्व पर भरोसा खो चुकी है कांग्रेस, दिल्ली से भेजे जा रहे पर्यवेक्षक: ठाकुर

0
40

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व अब अपने ही प्रदेश नेताओं पर भरोसा नहीं कर पा रहा है। इसी कारण छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का निर्णय दिल्ली से किया जा रहा है और इसके लिए पर्यवेक्षक भेजे गए हैं। श्री ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यशैली में स्पष्ट अंतर है। कांग्रेस हाईकमान को आदिवासी नेतृत्व पर कभी भरोसा नहीं रहा, यही कारण है कि बैज को स्वतंत्र रूप से काम करने का अवसर नहीं दिया गया और दिल्ली से बार-बार हस्तक्षेप किया जा रहा है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं और नेताओं का अपमान भी आम हो चुका है।

हाल ही में प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में एक पूर्व आदिवासी मंत्री को मंच से माइक छीनकर बोलने से रोका गया, लेकिन पार्टी ने उस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि बैज को बदलने के लिए कांग्रेस के ही वरष्ठि नेता और पूर्व मंत्री रवद्रिं चौबे आवाज उठा चुके हैं। वहीं, जिला अध्यक्षों की बैठक में बैज और बघेल समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने नेताओं को अपने “चमचों” को संभालने की नसीहत तक दी। श्री ठाकुर ने दावा किया कि कांग्रेस इस समय छत्तीसगढ़ में न केवल मुद्दाविहीन बल्कि नेतृत्वविहीन भी हो चुकी है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री वष्णिुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार सुशासन की अवधारणा को मूर्त रूप दे रही है। ऐसे हालात में कांग्रेस हाईकमान को प्रदेश नेतृत्व पर भरोसा न होने के कारण 17 पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ भेजने पड़े हैं।