युवा कांग्रेस ने बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

0
10

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार बीजापुर इकाई ने सोमवार को बस स्टैंड क्षेत्र में कथित तौर पर बढ़ी हुई बिजली दरों के विरोध में एक जनसंपर्क अभियान चलाया। इसके तहत हस्ताक्षर अभियान और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। युवा कांग्रेस के नेताओं ने इस दौरान राज्य सरकार की बिजली नीति पर कड़ी आपत्ति जताई। प्रदेश महासचिव कमलेश कारम ने कहा, बढ़ती बिजली दरों ने आम लोगों के बजट पर गहरा प्रभाव डाला है।

हमारा यह अभियान जनता की आवाज को सरकार तक पहुँचाने का एक माध्यम है। इस कार्यक्रम में एनएसयुआई जिलाध्यक्ष अंकित सिंह, युवा कांग्रेस नेता जगदीश सेन, अंकित जायसवाल, राकेश कँवर, अभिजीत ठाकुर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि एकत्र किए गए हस्ताक्षरों का ज्ञापन शीघ्र ही प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा जाएगा। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि बिजली दरों में संशोधन नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में उनका आंदोलन और तेज होगा। उनका आरोप है कि वर्तमान बिजली दरें आम जनता के लिए भारी पड़ रही हैं।