रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शुक्रवार को कहा कि बिहार की जनता ने हर प्रकार के भ्रम और हथकंडों को खारिज करते हुए एक बार फिर विकास और सुशासन का साथ दिया है। डिप्टी सीएम साव ने कहा, बिहार की जनता ने डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए पर विश्वास व्यक्त किया है। यह चुनाव परिणाम ऐतिहासिक है। विकास और सुशासन के लिए बिहार की जनता ने जो जनादेश दिया है, उसके लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का यह निर्णय देश की राजनीति को नई दिशा देगा। डिप्टी सीएम साव ने कहा, नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश एक बार फिर आगे बढ़ेगा और बिहार भी नए विकास पथ पर आगे बढ़ेगा।





