छत्तीसगढ़ में हादसा: बालोद में ट्रक और कार की भिड़ंत, दो युवकों की मौत

0
25

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रविवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक और कार की भिड़ंत में दो लोगों की मौत और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा डौंडी नगर स्थित शासकीय कॉलेज के सामने उस समय हुआ, जब लौह अयस्क से भरे ट्रक सड़क किनारे खड़ा था और सामने से आ रही कार की उससे भिडंत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लौह अयस्क से भरा ट्रक भानुप्रतापपुर की ओर से रायपुर जा रहा था, जबकि कार में सवार चार युवक दल्लीराजहरा से डौंडी की ओर आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क किनारे खड़े एक खराब ट्रक के कारण सामने से आ रहे वाहनों को निकलने में परेशानी हुई, इसी दौरान ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। डौंडी पुलिस के अनुसार कार में आगे बैठे आशु नायक (24) और आकाश बोरकर (23) की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे दो अन्य युवकों को गंभीर चोटें आयी और उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आशु नायक की मौत मौके पर ही हो गई थी। वहीं आकाश बोरकर ड्राइविंग सीट में बुरी तरह फंसा हुआ था।

डौंडी पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और तत्काल दल्लीराजहरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डौंडी थाना प्रभारी उमा ठाकुर ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान हो चुकी है और परिजनों को सूचना दी जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।