छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र से एक दुखद और गंभीर घटना सामने आई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने होरादी कैंप में आत्महत्या कर ली। मृतक जवान की पहचान कांस्टेबल सचिन कुमार के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सिंगोली गांव के निवासी थे। जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना होरादी कैंप परिसर में घटित हुई। गोली चलने की आवाज सुनते ही कैंप में तैनात अन्य जवान मौके पर पहुंचे, जहां सचिन कुमार को गंभीर अवस्था में पाया गया। तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
घटना के बाद पूरे कैंप में शोक और स्तब्धता का माहौल है। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बीएसएफ जवान द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा। प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और संबंधित बल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है, वहीं जवान के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। सूत्रों के अनुसार, आत्महत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है, जिसमें मानसिक दबाव, ड्यूटी से जुड़ा तनाव अथवा अन्य व्यक्तिगत कारणों की जांच शामिल है। प्रशासन और बीएसएफ की ओर से कहा गया है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।





