तमनार लाठीचार्ज मामले में सच्चाई जानने रायगढ़ पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज

0
10

रायगढ़। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज अपने विधायकों की टीम के साथ रायगढ़ पहुंचे। उनके दौरे का मुख्य उद्देश्य तमनार क्षेत्र में ग्रामीणों पर हुए कथित पुलिस लाठीचार्ज की वास्तविक स्थिति की जानकारी लेना और पीड़ितों की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाना रहा। रायगढ़ पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान तमनार की घटना को लेकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं और आपबीती सुनी।

मीडिया से चर्चा करते हुए दीपक बैज ने तमनार लाठीचार्ज की घटना को सरकार की विफलता और संवेदनहीनता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि जब ग्रामीण अपनी जायज मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हों और जवाब में उन पर लाठीचार्ज किया जाए, तो यह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित ग्रामीणों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस हर स्तर पर संघर्ष करेगी और सरकार पर दबाव बनाएगी।

ग्रामीणों से चर्चा के बाद जो भी नर्णिय सामने आएंगे, उन्हें पार्टी आगे बढ़ाएगी और उनके अधिकारों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी। दीपक बैज ने कहा कि तमनार की घटना अब केवल एक स्थानीय मामला नहीं रही, बल्कि यह ग्रामीणों के अधिकार, सम्मान और अभिव्यक्ति की आज़ादी से जुड़ा गंभीर मुद्दा बन चुकी है। अब यह देखना होगा कि कांग्रेस के इस दौरे के बाद राज्य सरकार क्या कदम उठाती है और क्या पीड़ित ग्रामीणों को न्याय मिल पाता है।