छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार को आयकर विभाग ने सड़क ठेकेदार बीआर गोयल के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। विभाग ने कर चोरी की गड़बड़ी की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10 बजे आयकर विभाग की टीम तीन वाहनों में पाराघाट टोल प्लाजा स्थित टोल कार्यालय पहुंची। टीम ने मौके पर मौजूद दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की गहन जांच शुरू की। इसके साथ ही संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ भी की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग को कर से जुड़ी अनियमितताओं की शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। फिलहाल जांच जारी है और विभाग की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई वस्तिृत जानकारी साझा नहीं की गई है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से नर्मिाण और ठेकेदारी क्षेत्र में हलचल मच गई है। आगे की कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद तय की जाएगी।





