मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सक्षम के संग खेला शह और मात का खेल

0
183
chess
chess

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के प्रियदर्शिनी स्टेडियम में मल्टीपरपस हॉल का गुरुवार को शुभारंभ किया। हॉल के चेस सेक्शन में सीएम बघेल ने पहुंचते ही नन्हे शतरंज खिलाड़ी सक्षम राव के साथ शह और मात का खेल खेला। मुख्यमंत्री ने सक्षम की शुरुआती चाल के जवाब में अपने मोहरे को दो खाने आगे बढाते हुए अपनी पहली चाल चली। उन्होंने शतरंज के माहिर नन्हे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

सेनानी की जांबाजी को सीएम बघेल का सलाम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर सेना के सेनानी एसके मार्बल को हाथ मिलाकर बधाई दी। मुख्यमंत्री के दरभा मंगलपुर भेंट मुलाक़ात के बाद वापस आते समय नगर सेना के अधिकारी मार्बल और उनकी टीम ने कल दरभा घाटी में तेंदुपत्ता से भरे ट्रक के पलटने पर मानवीयता और सेवाभाव का परिचय देकर एक्सिडेंट हुए वाहन के चालक और सहचालक को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराई तथा वाहन में लग रही आग को अग्निसमन यंत्र से बुझवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here