कांकेर में बिजली गिरने से किसान की मौत

0
29

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। चारामा क्षेत्र के मुड़धोवा गांव में सोमवार को तेज आंधी-तूफान, गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान ने मौके पर दम तोड़ दिया। जिले में सोमवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे और रुक-रुक बारिश हो रही थी।

इसी दौरान सुबह करीब 11 बजे चारामा क्षेत्र के मुड़धोवा गांव में किसान वीरेंद्र पटेल (45) अपने खेत में रोपा लगाने का काम कर रहा था। बिजली की चपेट में आ गया। किसानों ने वीरेंद्र पटेल को खेत में पड़े हुए देखा। जिसकी जानकारी उनके परिजनों को दी और 108 के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र चारामा ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। हल्बा चौकी प्रभारी ने बताया कि बिजली गिरने से किसान की मौत की सूचना मिली। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया है।